Rajasthan Update
Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

समन्वय से तम्बाकू मुक्त करने के लिये कार्य करे:कलक्टर हिमांशु गुप्ता

जोधपुर तम्बाकू नियंत्रण के लिये जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

जोधपुर 28 मार्च। जिले में कोटपा एक्ट के तहत निर्धारित कार्यवाही को अमल में लाने एवं आमजन को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावो की जानकारी देने के लिये सभी सम्बन्धीत विभाग पुलिस, शिक्षा विभाग , महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज, परिवहन एवं स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्यवाही करे। यह निर्देश जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने जिला कलक्टेट में आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दिये।
बैठक में उन्होंने सभी उपखंड अधिकारीयों को निर्देशित किया की राज्य स्तर से 100 दिवसीय कार्ययोजना को लेकर  वे अपने क्षैत्र में होने वाली गतिविधियों एवं कार्यवाहीयों की निगरानी एवं सतत समीक्षा करें।
बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रितम  सिंह सांखला ने बताया की तम्बाकू सेवन से कैंसर जैसी घातक एवं जानलेवा बिमारीयां होती है जिसके परिणाम तम्बाकू सेवन करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ पूरे परिवार को भूगतने पड़ते है।साथ ही तम्बाकू विक्रय से मिलने वाला राजस्व के अनुपात में स्वास्थ्य पर ज्यादा व्यय हो रहा है, इसलिये राज्य सरकार की मंशा है की सभी विभाग मिलकर तम्बाकू के उपभोग नियंत्रण के लिये साझा रणनिती पर कार्य करें।
बैठक में जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री अभिषेक सुराना ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से 100 दिवसीय कार्ययोजना के क्रियान्वयन को लेकर सभी विभागो के प्रतिनिधियों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया की कार्ययोजना के तहत विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, विद्यालयो में वाद-विवाद प्रतियोगितायें, समस्त राजकीय परिसर को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र घोषित करने, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रो व चिकित्त्सा संस्थानो को तम्बाकू मुक्त संस्थान बनाने एवं सतत मोनिटरिंग करने, प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने बताया की आगामी 30 अप्रेल 2022 तम्बाकू निषेध दिवस पर जिले में अभियान के रूप में अधिक से अधिक कोटपा एक्ट के अनुसार कार्यवाही एवं चालान किये जायेंगे। उन्होंने बताया की जिले के सभी निजी एवं राजकीय शिक्षण संस्थानो को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने के लिए निर्धारित 9 मानको के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा जिले में पालना सुनिश्चित करने की कार्ययोजना भी साझा की। बैठक मैं जिला अस्पताल पावटा से डॉ.कुलवीर सिंह ने बताया की जिला अस्पताल पावटा में तम्बाकू मुक्ति एव्ं उपचार केन्द्र की सेवाएं उपलब्ध है
बैठक में सीईओ जिला परिषद, अतिरिक्त जिला कलक्टर , समस्त उपखंड अधिकारी, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, पूलिस विभाग,महिला एवम बाल विकास विभाग,नगर परिषद आयुक्त ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री अमन चौधरी ,जिला  तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ  से दीपक जैलिया,रवि सिंह भदौरिया, डॉ.दौलत राम प्रजापति,महावीर सिंह आशा समन्वयक, सोनित कुमार मंडल कार्यक्रम अधिकारी SKRPS एवं सम्बन्धीत विभागो जिला अधिकारी उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy