Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
हरियाणा की मशहूर गायिका सपना चौधरी गुरुग्राम में एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। सपना गुरुवार देर रात शॉपिंग करके सोहना रोड से लौट रही थीं कि वाटिका चौक पर उनकी कार को तेज रफ्तार अन्य कार ने टक्कर मार दी। हालांकि उन्हें इस हादसे में कोई चोट नहीं आई है।
सपना भी बिना कोई पुलिस शिकायत किए ड्राइवर के साथ निकल गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर के बाद सपना के चालक ने गाड़ी रोकी तब तक दूसरी कार का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।
इस कारण कार का नम्बर और चालक की पहचान नहीं हो पाई। हादसे में सपना की गाड़ी को खरोंच आई, इसके बाद सपना गाड़ी में बैठकर निकल गईं। बादशाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश के मुताबिक हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई, शिकायत आएगी तो जरूर कार्यवाई की जाएगी।