Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
पीरपैंती प्रखण्ड के राजद के अध्यक्ष रणजीत साह उर्फ पिंका साह को राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनय किया गया। राजद की बैठक शेरमारी पंचायत भवन में हुई।चुनाव करवाने आये प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सरवर इमाम, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो हिमांयू ने चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाया । रणजीत साह को प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया । निर्वाची पदाधिकारी बताया कि पिछले दिन हंगामा के कारण चुनाव प्रक्रिया पूरी नही हो सकी थी। प्रखण्ड में कुल 58 डिलेगेट हैं।जिसमे 50 उपस्थित थे । सभी डिलेगेट ने सर्वसहमति से रणजीत साह का नाम रखा जिसमे किसी कार्यकर्ताओ ने कोई आपत्ति नही किया।इसके बाद प्रखण्ड अध्यक्ष का प्रमाण पत्र देकर दायित्व सौंपा गया। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि पूरी चुनाव पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ है। प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश में दूसरे दिन निष्पक्ष चुनाव करवाया गया है ।मौके पर गोपीचंद यादव, मुकेश यादव, प्रदीप ठाकुर, मुखिया रमेश टुडू, मनोहर मण्डल,जनार्धन आजाद, पूर्व जिप सदस्य कैलाश यादव,मणिकांत कापड़ी,रंजन यादव,नरेश यादव,आशा भारती,मो शमसाद, मो इलियास, सुदामा यादव, आदि लोगो ने फूल माला से लाद जमकर स्वागत किया ।