Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
नई दिल्ली: ऐसा तो जानवर भी नहीं करते जैसे कुछ इंसान करने लगे हैं। तेलांगना गैंगरेप और मर्डर केस में पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक़ पीड़िता की आवाज दूर तक न पहुंचे इसलिए आरोपी मोहम्मद आरिफ ने उसका मुँह दबा रखा था। इस दौरान आरिफ के तीन और साथियों ने पीड़िता की इज्जत लूटी। पीड़िता चिल्लाने का प्रयास कर रही थी लेकिन आरिफ के मुँह दबाने की वजह से उसकी आवाज दूर तक नहीं जा सकी।
माना जा रहा है कि पीड़िता के साथ काफी समय तक दरिदगी होती रही और इस दौरान आरिफ ने उसका मुँह दबा रखा था और सांस न ले पाने के कारण उसकी मौत हो गई जिसके बाद दरिंदों ने उसे जला दिया। पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक़ इन चारों दरिंदों ने ही महिला डाक्टर की स्कूटी पंचर की थी ताकि ये उसे अपने जाल में फंसा सकें। पुलिस के मुताबिक महिला डाक्टर ने मदद के लिए गुहार लगाने का प्रयास किया था लेकिन आरिफ ने कुछ इस तरह से उनका मुँह बंद किया कि उसकी सांस रुक गई और ये दरिंदे उस दौरान हैवानियत करते रहे।