झुंझुनूं। बाल अधिकार सप्ताह व चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती सप्ताह के तीसरे दिन शनिवार को नुक्कड़ नाटको का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा राजकीय किशोर एवं सम्प्रेक्षण गृह झुंझुनूं, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरी कलां, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय आबूसर व शहीद धर्मपालसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पौसाना में नुक्कड़ नाटक सभाओं का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक की थीम बाल श्रम रोकथाम, बाल अधिकार, बाल विवाह, बच्चों के साथ हो रही हिंसा व बाल विवाह रही। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में बच्चों ने कहां शिक्षा हमारा अधिकार है इस अधिकार से बच्चों को वंचित ना करो वही नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा नाटक के माध्यम से बच्चों की सुरक्षा पर जोर दिया गया।
नुक्कड़ नाटक टीम ने बाल श्रम रोकथाम, बाल अधिकार व बाल विवाह रोकथाम का संदेश दिया। टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी बच्चे को परेशानी में देखे तो वह चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करे ताकि बच्चे की मदद की जा सके। इस अवसर पर एडीओ प्रमोद आबूसरिया, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग प्रिया चौधरी, अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह अंकित कुमार, निदेशक चाइल्ड लाइन राजन चौधरी, बाल अधिकारिता विभाग के मनोज कुमार, विकास कुमार, चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर विकास राहड़, आबूसर प्रधानाचार्य बबीता आबूसरिया, हमीरी स्कूल व्याख्याता सरोज कालेर व सुमन मीणा सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।