Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
पाली, 18 दिसंबर 2020।
जिले के आनंदपुर कालू कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। एसआरकेपीएस राजस्थान द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नुवोको विस्ता काॅर्पोरेशन लिमिटेड, नेहरू युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार किया गया।
डिप्टी सीएमएचओ डाॅ.विकास मारवाल ने बताया कि इस शिविर में भामाशाह महावीर बोहरा, बीसीएमओ डाॅ.ओपी चौधरी, जैतारण से विशेषज्ञ डाॅ.रमेश सीरवी, एएनएमटीसी के प्रिंसीपल केसी सैनी, अस्पताल के प्रभारी डाॅ.सारस्वत व्यास, सरपंच थानाराम, सीएसआर हेड आशीष कुमार, नुवोको सीएसआर क्लस्टर हैड अपूर्व चौधरी, एचआर हेड ज्योति पुरोहित, एसआरकेपीएस प्रतिनिधि सोनित कुमार मंडल, एनवाईके के दिनेश राणा, दिनेश कुमावत, आरबीएसके के डाॅ. नवीन सांवरिया, डाॅ.राकेश कुमावत, डाॅ.प्रगति गुजराल, डाॅ.संजीव चैधरी आदि उपस्थित थे।
एनटीसीपी कार्यक्रम के मनोवैज्ञानिक केसी सैनी द्वारा इस शिविर में 25 लोगों को तंबाकू की लत छुड़वाने के लिए परामर्श किया गया तथा उन्हें निकोटिन गम की टेबलेट वितरित की गई। इन सभी लोगों से मौके पर इनके पास उपस्थित तंबाकू उत्पाद जप्त किए गये तथा उन्हें परामर्श के दौरान समझाया गया कि वे अब तंबाकू उत्पाद के स्थान पर इन निकोटिन गम की गोलियों का प्रयोग करें तथा धीरे-धीरे इन से छुटकारा पाएं।
———————————————————————————————————————————————————————————-
सिनला में 22 को लगेगा शिविर
पाली। माह दिसंबर 2020 के दौरान जैतारण ब्लाॅक के सिनला गांव में 22 दिसंबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।
एनएमटीसी प्रिंसिपल के सी सैनी ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविरों में सिलिकोसिस कुष्ठ रोग क्षय रोग कोविड-19 तथा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के चिन्हीकरण पर जोड़ दिया जाएगा तथा मौसमी बीमारियों के रोगियों की शीघ्र पहचान कर उनका उपचार किया जाएगा। उन्होंने शिविर के दौरान उपस्थित आमजन का आह्वान किया कि वे तंबाकू एवं तंबाकू से बने अन्य उत्पादों का त्याग करें तथा नशे से दूर रहें एवं स्वस्थ दिनचर्या अपनाएं ताकि कोरोना काल के दौरान वे स्वस्थ रह सके तथा अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकें।