Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
सीकर, 18 जनवरी। चिकित्सा विभाग की ओर से गुरूवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सीकर शहर में कार्रवाई कर 57 चालान काटे गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अजय चौधरी के निर्देशन में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने एनटीसीपी टीम के डॉ.संजय शर्मा, शिवसिंह शेखावत व पुलिस कर्मियों के साथ कार्रवाई की। उन्होंने सीकर शहर के पिपराली चौराहे व पिपराली रोड पर कार्रवाई की। इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम ने डिप्टी सीएमएचओ डॉ ओला के नेतृत्व में पिपराली चौराहा, गुरूकृपा हॉस्पिटल के पास व सीएलसी के पास तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की और तम्बाकू निषेध है का बोर्ड प्रदर्शित नहीं करने वाले 57 दुकानदारों के चालान काटे। साथ ही व्यापारियों को 18 साल से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचने की हिदायत दी। उनके साथ उद्योग नगर पुलिस थाने के एसआई अमरसिंह, एएसआई विद्याधर, कास्टेबल बसंत कुमार, मुखराम भी थे। टीम द्वारा व्यापारियों को तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के बारे में जानकारी दी।