Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
बिहार के गया ज़िले के टिकारी शहर के बहेलिया बिगहा मोहल्ले में स्थित एक बंद घर पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया। अज्ञात चोरों ने घर से तक़रीबन अस्सी हजार रूपए कैश सहित लाखों के ज़ेवरात व क़ीमती सामान चोरी कर लिया है। बताया जा रहा है कि मकान मालिक अपने परिवार के साथ छठ पूजा मनाने के लिए अपने ससुराल गए थे। घर लौटने के बाद घर के अंदर दाख़िल होते ही उनके होश उड़ गए। घर के सभी कमरों के ताले टूटे थे और सामान बिखरे पड़े थे। अलमिरा में रखे तक़रीबन अस्सी हज़ार कैश सहित सारे ज़ेवरात व कीमती सामान सभी गायब थे। मकान मालिक ने फ़ौरन इस वारदात की लिखित सूचना स्थानीय थाना को दी। पुलिस ने मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया और मामले की जांच की बात कही।