Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
रफीगंज से मदनपुर जा रही स्टार सिटी बस। गाड़ी संख्या बीआर 26 सी 8851 जब पचार गांव पारकर सरावक गांव के नजदीक पहुंची वैसे ही बस की अगली टायर ब्लास्ट कर गई जिससे बस अनियंत्रित होकर बस खेत में पलट गई जिससे लगभग दो दर्जन व्यक्ति घायल हो गए।
ग्रामीणों द्वारा कसमा थाना सूचित किया। सूचना पाकर कासमा थाना तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से मिलकर घायल व्यक्तियों को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में स्थानीय लोगों के द्वारा बहुत सहयोग किया गया ।
घायल मे काशमा निवासी अरविंद यादव राजकुमार दास निवासी मिथिलेश रिया सेन बरनावा सुनीता देवी नेहा कुमारी कर्मा गांव निवासी रेखा कुमारी सीता देवी संतवाणी वासी सीतादेवी अनिल कुमार पासवान चंदाल कमलेश यादव कोलुआ रामविलास यादव हिमांशु कुमार मखदुमपुर गौतम कुमार बलाड अनस खान अनस खान अजन्मा मंजू यादव संजय कुमार यादव चोटिया धर्मा देवी चौधरी का विश्वकर्मा चौधरी सहित अन्य लोग घायल हुए।
तीन व्यक्ति स्थिति गंभीर होने होने के कारण मगध मेडिकल के लिए रेफर किया गया मंजा यादव, संजय यादव , राजकुमार दास को रेफर किया गया।