Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे का नया लुक सामने आया है। अक्षय का ऐसा खतरनाक अवतार देखकर फैन्स भी चौंक गए हैं। पोस्टर में आप देखेंगे कि अक्षय ने जबरदस्त बॉडी बनाई हुई है और चेहरे पर बड़ी दाढ़ी और मूंछ है। इसके साथ ही उनकी आंखें डराने के लिए काफी हैं। अक्षय ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, नया लुक, नई रिलीज डेट। बच्चन पांडे अब 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी।
आमिर खान के लिए बदली बच्चन पांडे की रिलीज डेट…
‘बच्चन पांडे’ क्रिसमस 2020 के मौके पर रिलीज होने वाली थी जिस वजह से अक्षय की इस फिल्म का आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ क्लैश होने वाला था। लेकिन आमिर ने अक्षय से उनकी फिल्म की रिलीज डेट बदलने का रिक्वेस्ट की जिसके बाद अक्षय ने ‘बच्चन पांडे’ की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की।
आमिर ने इस बारे में लिखा, ‘कई बार एक ही बातचीत में सारे हल निकल आते हैं। मेरी रिक्वेस्ट पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के लिए मेरे प्यारे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का शुक्रिया। उनकी फिल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं भी इसे देखना चाहूंगा। ढेर सारा प्यार। मैं अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का दिल से शुक्रगुजार हूं।’