संत निरंकारी मंडल द्वारा रविवार को जैन धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में अनुयायियों ने रक्तदान किया।
शामली: संत निरंकारी मंडल शामली द्वारा रविवार को रेलवे रोड स्थित जैन धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व नगर भाजपा अध्यक्ष डा. विपिन कौशिक, व पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल द्वारा किया गया। मंडल के शामली प्रभारी डा. राजकुमार सिंह ने बताया कि शिविर में 332 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में पूर्व चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि रक्दान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, शरीर खुद ही इस रक्त की पूर्ति कर लेता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, रक्तदान करने से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है। डा. विपिन कौशिक ने भी शिविर में आए लोगों से रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर कुलभूषण चैधरी, हरीशचंद्र नरूला, महावीर, विजय, मनोज, ब्रजपाल, नमन, सोनिया, संतोष, विजय, पवन चौधरी, संदीप, कुलदीप, राजेन्द्र, रवि सुल्तानिया आदि भी मौजूद रहे।