Rajasthan Update - पढ़ें भारत और दुनिया के ताजा हिंदी समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन और खेल जगत के रोचक समाचार. ब्रेकिंग न्यूज़, वीडियो, ऑडियो और फ़ीचर ताज़ा ख़बरें. Read latest News in Hindi.

बोधगया : बोधगया के कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की पांच दिवसीय टीचिंग शुरू हो गई है। पहले दिन की टीचिंग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उन्हें सुनने के लिए उमड़ पड़ी। कड़ी सुरक्षा के बीच दलाई लामा ने अपने प्रवचन में बताया कि भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलकर ज्ञान की प्राप्ति की जा सकती है। मनुष्य के अलावा दूसरे भी जीव को जीने का अधिकार है। अतः सभी जीवों से प्रेम करना चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमें दूसरों के धर्म का उतना ही आदर और सम्मान करना चाहिए जितना अपने धर्म का करते हैं। दलाई लामा ने अपने टीचिंग के दौरान कहा कि भगवान बुद्ध के बताए मार्ग के अनुसार सभी को जीने का समान अधिकार है। यह अहिंसा से ही संभव है। तिब्बती धर्मगुरु ने कहा कि भगवान बुद्ध के अनुसार हमें अहिंसा वादी और करुणा वादी होना चाहिए। इसका अभ्यास करते रहना चाहिए। किसी को तकलीफ़ नहीं देना चाहिए। ग़ौरतलब है कि दलाईलामा की टीचिंग बोधगया के कालचक्र मैदान 2 जनवरी से 6 जनवरी तक चलेगा। इस शैक्षणिक सत्र में भाग लेने के लिए देश-विदेश से 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु के बोधगया आने की संभावना है। दलाई लामा के प्रवास के दौरान उनके आवास स्थल तिब्बती धर्मशाला एवं कालचक्र मैदान की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।