Sign in / Join
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
झुंझुनू 08 फरवरी। जिला परिषद के एक्सईएन महेंद्र सिंह कुलहरी ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर के निर्देशानुसार शनिवार व रविवार को सभी पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के कार्यालय खुले रखकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से संबंधित योजनाओं के कार्य संपादित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विश्व बैंक से प्राप्त राशि के खर्चे का एमआईएस पर अपलोड करना, प्रत्येक पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत में 50 हजार की लागत से मॉडल शौचालय की स्वीकृति जारी कर आगामी सप्ताह में पूर्ण करना, प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सडक़ में नाली निर्माण की स्वीकृति जारी करना, सभी ग्राम पंचायतों में एक आदर्श तालाब, आदर्श शमशान भूमि निर्माण कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति जारी करवाना, जिले की शेष रही 93 ग्राम पंचायतों की एस एल आर एम के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु झुंझुनू भिजवाना इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक शौचालयों के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु रविवार शाम तक एस बी एम कार्यालय झुंझुनू भिजवाने का कार्य किया जावेगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.